Saturday, January 15, 2011

मुन्ना भाई बाइयमेट्रिक आइडेंटिटी कार्ड पर

सर्किट मुन्ना भाई से बोला..सुना है भाई सरकार एक ऐसा आइडेंटिटी कार्ड ला रहला है जिससे हर किसी का बाइयोडेटा मामूओ के पास पहुच जाएगा..हन सर्किट..इस कार्ड को बाइयमेट्रिक आइडेंटिटी कार्ड बोलते हैं...बोले तो तेरे अक्खे लाइफ का पूरा डाटा मामूओ को मालूम पर जाएगा..ये तो बड़ा ख़तरनाक है भाई..अब साला अकखे इंडिया को मालूम पर जाएगा की अपुन कौन से नाप का चड्डी पहनता है..अरे ऐसा नही है..सरकार के पास इस कार्ड से सारे सिटिज़न के बारे मे इन्फर्मेशन आ जाएगा..बोले तो ट्रॅक करने मे ईज़ी होयगा..पर भाई मामूओ ने इसका ग़लत इस्तेमाल किया तो लेने के देने पर जाएँगे..और अगर इसका ड्यूप्लिकेट निकला तो बहुत बवाल हो जाएगा..करेक्ट सर्किट...ये बड़ी समस्या हो जाएगी..साला सरकारी डिपार्टमेंट मे  पहले से ही करप्षन है..कहीं डाटा लीक हुआ तो सब कुछ काफ़ी कॉंप्लिकेटेड हो जाएगा..भाई अपुन तो अपना डाटा नही देगा..साला अपने साइड बिज़्नेस का क्या होयगा..अभी अपने को 40 पैर और 20 हाथ तोड़ने का है... अबे एडे तेरे बिज़्नेस से ज़्यादा सारी जनता के साथ ग़लत होने का ख़तरा है.. सरकार के नियम को तो सारी जनता को मानना होगा..अब हर अच्छे  चीज़ के साथ थोड़ा साइड एफेक्ट तो होता ही है..सही है भाई..अपुन को लगता है सरकार को काफ़ी प्रिकॉशन लेना होगा..हां रे पर लोचा भी हो सकता है...भाई अपना देश सोचता अच्छा है पर विदेशी सिस्टम को फॉलो करने मे लोचा हो जाता है..सच है रे..ये प्रॉजेक्ट पूरी दुनिया मे रिजेक्ट कर दिया गया है..बोले तो कनाडा, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, चाइना आदि देशो मे पब्लिक ने विरोध कर इसे बंद करवा दिया है..बस इस प्रॉजेक्ट का हेड मिस्टर. निलेकानी बड़ा सही बंदा है..सयद सब ठीक रहे..हां भाई ऐसा हो तो अच्छा होगा..पर भाई ग़रीब लोगों को तो कुछ पता नही होता..उनके साथ ज़्यादती भी हो सकती है..सच है सर्किट..मुझे लगता है सरकार को इसे काफ़ी सोच समझ कर इंट्रोड्यूस करना चाहिए..जल्दी जल्दी मे गारबर हो सकता है..सही है भाई..भाई तुझे ना देश के पॉलिटिक्स मे जाना चाहिए..जनता का कुछ भला होयगा..अरे हमारे जैसों के लिए पॉलिटिक्स मे कोई जगह नही है रे..भाई तू बोल तो..अपुन अक्खे इंडिया का वोट तेरे कदमों में  ला कर रख देगा..नही सर्किट ..हम जिन मामूओ की शिकायत करते हैं..वैसा नहीं होना है रे..सही है भाई..भाई कल तेरे चिकना है ना, जो हमेशा अँग्रेज़ी छाटता रहता है, ने कहा की 'रियल्टी' मे ना बहुत लोचा है..सभी बिल्डिंग कमज़ोर मेटीरियल से बना है..और बहुत गुंडागर्दी है..तो मैने कह दिया..नही चिकने..वास्तव  फिल्म मे ना बिल्डिंग काफ़ी मज़बूत थी..देखा लड़के कितनी भाग दौर करते थे पर बिल्डिंग नही गिरती थी..और गुंडागर्दी मज़बूरी मे हुई थी...आबे एडे रियल्टी मतलब वास्तव नही..क्यों अँग्रेज़ी की तंग तोड़ता है..अब तुझे ठोंक डालूँगा..रियल्टी मतलब..जो मामू लोग बिल्डिंग बनाने का धनदा करते हैं ना वही..सच मे तो बिल्कुल एडा है..भाई मई तो बॅस इंग्लीश सीखने की कोशिश कर रहा हूँ..मत कर मेरे बाप..इससे अच्छा तू हिन्दी मे बात कर..भाई अपनी हिन्दी भी तो माशा अल्लाह..ही ही ही.!     

No comments:

Post a Comment